`मराठी भाषा गौरव दिवस` के अवसर पर आयोजित रैली में राजर्षी छत्रपती शाहू महाराज, महारानी अहिल्याबाई होलकर, देश की पहली महिला डॉक्टर आनंदी बेन गोपालराव जोशी, मराठी शाहिर और लोक थिएटर कलाकार शाहिर कृष्णराव गणपतराव साबले, मराठी फिल्मों और रंगमंच के जाने माने अभिनेता नीलू फुले, देश के चर्चित नेताओं में शुमार रहे बाला साहब ठाकरे जैसी दिग्गज हस्तियों की तस्वीरें लिए कुछ बच्चे भी दिखाई दिए.