चित्रकला स्पर्धा 2024 के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर वसई उपनगर प्रमुख प्रशांत कदम, वसई तालुका संयोजक योगेश पाटिल, शिवप्रेरणा फाउंडेशन के कार्यकारी प्रमुख रितिक शिंदे, जाने-माने चित्रकार सुभाष गनागले, शिवसेना उपजिला प्रमुख जनार्दन म्हात्रे, वसई शहर संयोजक नीलेश भानुशे, शिव सेना महिला अघाड़ी संगीता भोईर दिखाई दिए.