होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > फोटो > शिक्षा, पर्यावरण और समाज सेवा के संदेश के साथ मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव
शिक्षा, पर्यावरण और समाज सेवा के संदेश के साथ मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव
Share :
Smt. Gujna English High School: ठाणे स्थित श्रीमती गुजना इंग्लिश हाईस्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया. इस खास अवसर का आयोजन हीरानंदानी मीडोज स्थित डॉ. काशीनाथ घाणेकर हॉल में किया गया था. देखें इससे जुड़ी तस्वीरें-
Updated on : 07 January, 2025 01:46 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
विद्यालय के संचालक आनंदकुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 1980 में स्थापित इस स्कूल में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है.
Share:
वर्तमान में इसके पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक और माध्यमिक विभागों में करीब 3,200 छात्र अध्ययनरत हैं. इस वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण होनहार और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान रहा. इस वर्ष की थीम "वसुधैव कुटुंबकम्" पर आधारित थी.
Share:
समारोह में पर्यावरण संरक्षण, देशप्रेम, बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा, बाल अधिकार, सबको शिक्षा और समानता जैसे प्रेरणादायक विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.
Share:
समारोह में कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए, जिनमें त्रिमूर्ति स्कूल समूह के चेयरमैन बीडी राय, व्यवसायी और समाजसेवक सुरेंद्र पाण्डेय, डॉ. दिनकर गौड़, अविनाश दिनेश पाण्डेय मौजूद थे.
Share:
इसके अलावा समाजसेवक प्रदीप पूर्णेकर, अनिल शुक्ला, योगाचार्य विपिन पाण्डेय, और शिवसेना के आशीष दुबे सहित कई प्रमुख नाम शामिल थे.
Share:
लोक कलाकार दीपक सुहाना (छोटका खेसारी) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधन की ओर से आनंदकुमार पाण्डेय, अभय पाण्डेय और राजेश पाण्डेय ने किया.
Share:
कार्यक्रम का सफल संचालन शिप्रा डे, पूनम दूबे और प्रिया अवस्थी ने किया. वहीं, वार्षिक रिपोर्ट विद्यालय की शिक्षिकाओं गौरी राउत और संतोषी तिवारी द्वारा प्रस्तुत की गई.
Share:
समारोह के समापन पर अतिथियों और दर्शकों का आभार अभिषेक पाण्डेय और तुषार पाण्डेय ने व्यक्त किया. इस उत्सव ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों के बीच शिक्षा और समाज सुधार के प्रति एक नई जागरूकता पैदा की.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK