शाखाप्रमुख मंगेश चव्हाण ने इस दौरान नायगांव स्टेशन के ओर जाने वाले पुल की दुर्दशा के बारे में बात करते हुए बताया कि `खाड़ी पर बना हुआ इस पुल का काम काफी समय से अधूरा पड़ा हुआ हैं. इस कारण नायगांव रहवासियों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा हैं. यह पुल इस तरह से बनाया गया है वह कब गिरजाए कह नहीं सकते.`