राहुल ने आगे कहा, `22 लोग हैं हिंदुस्तान में, उनमें से अडानी है... अंबानी है... इन लोगों के पास उतना ही धन है, जितना हिंदुस्तान के 70 करोड़ लोगों के पास है. इनके पास इस समय एयरपोर्ट, पोर्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मोबाइल फोन, डिफेंस की इंडस्ट्री पूरा इन 22 लोगों के हाथ में है. उनका कर्जा माफ होता है, सब कुछ उनके लिए किया जाता है और बाकी हिंदुस्तान देखता रहता है.`