शिवसेना (यूबीटी) की महिला कार्यकर्ता ने आशा सेविकाओं के साथ हल्दी कुंकू किया.
नायगांव परेरा नगर शाखा प्रमुख मंगेश चव्हाण और चैत्राली चव्हाण के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केंद्रों और पुलिस प्रभाग में काम करने वाली महिलाओं को हल्दी कुंकू का उपहार देते हुए दिखाई दिए.
इसके अलावा शिव सेना (यूबीटी) की महिला कार्यकर्ताओं ने नायगांव परेरा नगर स्थित पुलिस डिविजन में जाकर वहां मौजूद पुलिस महिला अधिकारी को हल्दी कुंकू का सम्मान दिया.
नायगांव परेरा नगर में हुए इस हल्दी कुंकू में शिवसेना (यूबीटी) गुट की उपशहर संघटक रश्मि नायर, विभाग संघटक चैत्राली मंगेश चव्हाण, उप-विभाग संघटक सुलोचना मुसगे और उप-विभाग संयोजक रेशमा अत्तार बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
नायगांव परेरा नगर में शिवसेना (यूबीटी) की महिला कार्यकर्ता बेहद एक्टिव रहती हैं.
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि शिवसेना (यूबीटी) की महिला कार्यकर्ता इस तरह का आयोजन कर रही हैं. वह जनता से जुड़े रहने के लिए आए दिन इसी तरह के आयोजन करती रहती हैं.
ADVERTISEMENT