Updated on: 10 July, 2025 10:06 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
आस-पास रहने वाले लोगों ने जब घर से तीन गोलियों की आवाज सुनी, तो वे दौड़कर मौके पर पहुँचे. उन्होंने देखा कि राधिका खून से लथपथ कमरे में पड़ी थी.
प्रतीकात्मक चित्र (सौजन्य: मिड-डे)
हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की हत्या कर दी गई. आरोप है कि उसके पिता ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना दोपहर में उस समय हुई जब पिता और बेटी घर पर अकेले थे. आस-पास रहने वाले लोगों ने जब घर से तीन गोलियों की आवाज सुनी, तो वे दौड़कर मौके पर पहुँचे. उन्होंने देखा कि राधिका खून से लथपथ कमरे में पड़ी थी. उसके पिता पास ही बैठे थे. लोग तुरंत राधिका को अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. मौके से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद की गई. पुलिस ने राधिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शुरुआती पुलिस जाँच में पता चला है कि राधिका के पिता सोशल मीडिया पर रील बनाने से नाराज़ थे. उन्होंने इसके लिए राधिका को कई बार डाँटा भी था. इसके अलावा पुलिस अन्य कारणों की भी जाँच कर रही है. गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेज 2 की निवासी राधिका यादव एक उभरती हुई राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं.
23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका ने कई अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. राधिका की सर्वोच्च आईटीएफ रैंकिंग लगभग 1638 रही है. राधिका की अन्य उल्लेखनीय उपलब्धियों में महिला युगल वर्ग में हरियाणा में पांचवें स्थान पर आना और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पूर्वी भट्ट (109) और थानिया सराय गोगुलामंडा (125) जैसी अन्य अग्रणी भारतीय खिलाड़ियों के करीब होना शामिल है. राधिका एक टेनिस अकादमी भी चलाती हैं. राधिका जून 2024 में ट्यूनीशिया में आयोजित डब्ल्यू15 टूर्नामेंट तक पहुंची थीं. इसके अलावा फरवरी 2017 में ग्वालियर में आयोजित एक मैच में राधिका का सामना ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह से हुआ था राधिका एक टेनिस अकादमी भी चलाती थी, जहाँ वह दूसरे बच्चों को टेनिस सिखाती थी.
राधिका की हत्या क्यों की गई? पुलिस इसकी वजह तलाश रही है. सेक्टर 57 थाना प्रभारी के मुताबिक, शुरुआती जाँच में पता चला है कि पिता-पुत्री के बीच रील बनाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके अलावा, पुलिस इसे पारिवारिक विवाद से भी जोड़ रही है. फिलहाल, आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने राधिका के परिवार के कुछ अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई है. लेकिन, इसमें भी हत्या की असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT