परभणी में हो रही सभा के दौरान अचानक आसमान से तेज बारिश होने लगी. इसके बावजूद सभा नहीं रुकी और `जय भवानी, जय शिवाजी` के जोरदार नारे लगे.
ठाकरे ने कहा, `मैं चुनौतियों से नहीं डरता. मैंने उन सभी पर विजय प्राप्त की. तो फिर तुम इस बारिश से क्यों डरते हो?`
ठाकरे ने इस दौरान बताया कि `मर्द की ताकत लगती है तूफान को सहना किसी ऐरे-गैरे का काम नहीं है. परभणी के लोग बेहद बहादुर हैं. मैंने उन्हें प्रणाम करता हूं. यह शिवसेना का विशाल किला है. अब तक हमने कई बड़ी मुश्किलों का सामना किया अब तक हमने कई मुश्किलों का सामना किया है.`
उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीखी आलोचना करते हुए कहा, `अब जुमलों की तीसरी शृंखला चल रही है. पहली दो सीरीज में हमने सोचा था कि देश का विकास होगा. लेकिन, उन्होंने देश, खासकर महाराष्ट्र को बर्बाद कर दिया.`
उन्होंने आगे कहा, ` मैं चेतावनी देता हूं ये सिलसिला बंद करो. इस सीरीज को देखकर किसी को भी दिन में तीन बार खाना नहीं मिलने वाला है. महाराष्ट्र के उद्योगों को छीना जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा, `शिवसेना (UBT) के मशाल गाने ने मोदी-शाह को परेशान कर दिया है. यहीं वजह है कि चुनाव आयोग हमपर जोर दिखा रहा है. आयोग ने हमें जय भवानी शब्द हटाने का आदेश दिया है. लेकिन हम उसके खिलाफ है और हम गाने में किसी तरह का बदलाव नहीं करेंगे.`
परभणी में मौजूद भीड़ को सवाल करते हुए ठाकरे ने कहा, `आपको क्या लगता है जय भवानी शब्द है क्या? यह सवाल जैसे ही ठाकरे ने पूछा पूरा स्टेडियम जोर-जोर से नहीं…नहीं… शोर से गूंजने लगा.`
बता दें, महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार संजय पाटिल परभणी से दो बार के सांसद हैं.
ADVERTISEMENT