सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले शूटर्स को क्राइम ब्रांच लाई मुंबई. (फोटो/योगेन शाह)
सलमान खान के घर के बाहर गोलीकांड में शामिल दोनों शूटर्स को मुंबई पुलिस ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया था, उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई लायी है. इन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया.
एयरपोर्ट पर दिख रहे इन दोनों शूटर्स का मुंह काले कपड़े से ढक दिया गया था. इन्हें मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए साथ ले जा रही है.
सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने वाले शूटर्स का सीधा कनेक्शन पूर्तगाल से माना जा रहा है. इसका खुलासा एक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के घटना की जिम्मेदारी लेने पर हुआ.
रविवार को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा कथित तौर पर फेसबुक पोस्ट अपलोड करने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया गया था. इस पोस्ट के लिए इस्तेमाल हुए नेटवर्क से जानकारी मिली है कि ये नेटवर्क पुर्तगाल का था.
इस घटना की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी और इस घटना को ट्रेलर बताया था. वहीं, शूटर्स की तलाश में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच को भी सफलता हासिल हो गई है.
सलमान खान फायरिंग मामले के आरोपियों को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट (किल्ला कोर्ट) में पेश किया गया. फोटो/शादाब खान
इन दोनों आरोपियों के कच्छ के मतानमध मंदिर में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस कार्रवाई में जुटी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फोटो/शादाब खान
ADVERTISEMENT