मुंबई के अस्पतालों में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में मुंबई सेंट्रल के जगजीवन राम अस्पताल में डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. (फोटो/अतुल कांबले)
इस मामले पर परिवार ने कुछ इंटर्न और डॉक्टर्स पर भी शक जताया है. परिवार के अनुसार ये लोग भी इस घटना में शामिल हो सकते हैं.
कोलकाता में महिला डॉक्टर के लिए न्याय मांगने के लिए सारे डॉक्टर्स एक साथ आ गए हैं. सभी जगहों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में भी शांति मार्च निकाला गया. डॉक्टर्स ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर कई सवाल किए. (फोटो/कीर्ति सुर्वे)
परिवार के भी शक के बिनाह पर सीबीआई ने दो पीजी डॉक्टर्स और एक हाउस स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया है.
वहीं, केंद्रीय मंत्रालय ने इस मामले पर नया आदेश दिया है, इसमें 6 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करानी होगी.
ADVERTISEMENT