बाबा सिद्दीकी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. (Photos: Atul Kamble)
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. करीब पांच दशक तक कांग्रेस में रहने के बाद उन्होंने पार्टी को अलविदा कहा है.
शनिवार को बाबा सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से एनसीपी का दामन थाम लिया.
मुंबई में हुए इस इस कार्यक्रम में अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे.
एनसीपी में शामिल होने के बाद बाबा सिद्दीकी ने बताया कि `प्रफुल्ल पटेल के घर चर्चा हुई थी. इसके बाद मैंने फैसला लिया कि मुझे 10 तारीख को एनसीपी में शामिल होना है. इसकी सूचना मैंने कांग्रेस के आला अधिकारियों को दी थी.`
बाबा सिद्दीकी ने इस दौरान आगे कहा, `मैं खुली किताब हूं. मैं खानदानी आदमी हूं. मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता हूं.`
सिद्दीकी आगे बताया कि `मुझे निर्णय लेना पड़ा. मैंने कहा था मुझे छेड़ो नहीं वरना मैं छोडूंगा नहीं. मैं गद्दारी नहीं करूंगा. मैं चाहता हूं कि मैं अजीत पवार के साथ काम करूं.`
ADVERTISEMENT