फोटो/ समीर आबेदी
रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित एक कैंटीन में बुधवार दोपहर में लगी आग में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
जन आहार कैंटीन में लगी आग के फोटोज़ काफी डराने वाले हैं. ये आग प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लगी थी.
मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने आग लगने की इस डरा देने वाली खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
इतनी भीड़ वाले स्टेशन में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन अच्छी खबर यह है कि वक्त रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया है.
इससे पहले भी मुंबई के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
ADVERTISEMENT