सभी फोटो/समीर आबेदी
बारिश के कारण मुंबई की रफ्तार कुछ कम तो हुई लेकिन थमी नहीं.
ज्यादा बारिश के कारण हुए जलभराव से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस दौरान कई लोग छाता लेकर आस पास की गाड़ियों से बचकर सड़क पर चलते दिखे.
जलभराव के कारण गाड़ी को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा.
सड़क पर लोग अपना बचाव करते हुए काम काज को जाते और वहां से लौटते दिखाई दिए.
सायन में जलभराव के बाद बीएमसी कर्मचारी सीवेज होल को हटाकर पानी निकालने का प्रयास करते दिखाई दिए. (फोटो/कीर्ति सुर्वे)
गांधी मार्केट में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. (फोटो/कीर्ति सुर्वे)
ADVERTISEMENT