जिल्हा युवती अधिकारी ॲड भक्ती दांडेकर मोरे के मार्गदर्शन में इस `वसई तालुका गर्ल्स सेना कप 2024` का आयोजन किया था.
उद्धव ठाकरे गुट की युवा नेता ॲड भक्ती दांडेकर ने बताया कि इस आयोजन के पीछे महिलाओं का उत्साह बढ़ाना है. मैं आपको बताना चाहूंगी कि इस मैच में हिस्सा लेने वाली कुछ महिला ऐसी भी थी जिन्होंने कभी क्रिकेट की बैट तक कभी हाथ में नहीं पकड़ी हैं. ऐसी महिला ने इस मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है.`
ॲड भक्ती दांडेकर ने आगे कहा, `आपको जानकार हैरानी होगी कि कुछ महिला ऐसी भी थी जिन्होंने कभी शर्ट और पैंट नहीं पहनी थी. लेकिन क्रिकेट के लिए उन्होंने यह भी पहन लिया. मेरा मानना है कि ये उन महिलाओं के लिए नई शुरुआत थी.`
भक्ती ने बताया कि `वसई तालुका गर्ल्स सेना कप 2024` का आयोजन करने के पीछे यह भी उद्देश्य था कि ज्यादा से ज्यादा खास कर महिलाओं को उद्धव ठाकरे गुट यानी शिवसेना से जोड़ना था. इस मैच के जरिए हमने यह कर दिखाया है. उद्धव ठाकरे गुट से नायगांव में कई महिला जुड़ गई हैं. मुझे ख़ुशी इस बात की भी है कि युवा लड़कियां हो या महिला मैच के दौरान सभी बेहद उत्साहित दिखाई दी.
`वसई तालुका गर्ल्स सेना कप 2024` क्रिकेट मैच में 12 टीमों ने भाग लिया था, 120 युवतियों ने क्रिकेट खेला.
`वसई तालुका गर्ल्स सेना कप 2024` की ट्रॉफी नालासोपारा अचोले गांव ने अपने नाम की हैं.
`वसई तालुका गर्ल्स सेना कप 2024` मैच की योजना वसई तालुका समन्वयक स्वप्नाली म्हात्रे महिला सभा अधिकारी योजना महिला रणरागिनी श्रद्धा गोरिवाले राणे, सैली पलांडे राणे, नीति श्रीवर्धनकर, सलाहकार रूपाली पवार शिर्के और सभी महिला सेना ने वसई तालुका नालासोपारा ने बनाई.
क्रिकेट मैच के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर युवा सेना कार्यकारी सदस्य धनश्री कोलगे, पालघर लोकसभा संयुक्त संपर्क प्रमुख केतंकाका पाटिल, वसई तालुका संपर्क प्रमुख जगदीश कदम उपजिला प्रमुख शिरीष दादा चव्हाण जिला संगठक किरण चेंदवंकर. उप जिला संगठक भारती गावड़े, उप जिला प्रमुख प्रवीण म्हाप्रलकर, उप तालुक प्रमुख एडवोकेट आनंद घरत मौजूद थे.
इसके अलावा वसई शहर प्रमुख प्रथमेश राऊत, उप शहर प्रमुख नालासोपारा प्रणाम खामकर, सह-आयोजक रुचिता विश्वासराव शहर संगठक वंदना नंदविकर, युवा सेना संयुक्त सचिव भूमिश सावे, सिद्धेश जोगले, प्रतीक जाधव, रोहन पठारे, रोहन चव्हाण, वरिष्ठ शिव सैनिक महिला गठबंधन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
महिलाओं का हौसला बढ़ाने नायगांव परेरा नगर के शिवसेना (यूबीटी) शाखा प्रमुख भी पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT