एनसीपीए के कार्यक्रम में इन दिग्गजों ने किया परफॉर्म
इसके लिए मुंबई में दो दिन 9 और 10 दिसंबर को इवेंट हुआ. अगला इवेंट 7 जनवरी को होगा. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में 27 और 28 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वाद्य प्रस्तुति भी की जाएगी. (फोटो-कला रामनाथ)
इस कार्यक्रम के उद्घाटन में झाकिर हुसैन शामिल हुए. वहीं, साबिर खान और देबोप्रिया चटर्जी संगीत प्रस्तुति देंगे. दूसरे समारोह में कौशिकी चक्रवर्ती अपनी प्रस्तुति देंगी. ( फोटो- कौशिकी चक्रवर्ती)
`रिमेंबरिंग द दिवाज़` में भारतीय संगीत की छह दिग्गज हस्तियों गौहर जान, बेगम अख्तर, एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी, शोभा गुर्टू, नूर जहां और किशोरी आमोनकर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. (फोटो-गुलज़ार)
तीसरा समारोह `टापुर टुपूरः बच्चे, बचपन और बचपना` पर आधारित होगा. यह गुरुदेव टैगोर की बच्चों पर आधारित कविता है, जिसमें गुलज़ार, शांतनु मोइत्रा, शान, रेखा भारद्वाज, महालक्ष्मी अय्यर और बच्चों का एक समुह शामिल है. (फोटो-साबिर ख़ान)
मुंबई में ये कार्यक्रम 6.30 से टाटा थिएटर और जमशेद भाभा थिएटर में हुआ. 7 जनवरी को ये फिर से अगला कार्यक्रम जमशेद भाभा थिएटर में होगा. (फोटो- शांतनु मोइत्र)
इसके बाद दिल्ली में 27 जनवरी को मामे खान और 47 लोक कलाकारों के साथ `दि फोक ऑर्केस्ट्रा ऑफ राजस्थान` की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी. ये कार्यक्रम दिल्ली में ये कार्यक्रम मॉनेकशा सेंटर, जोरावर ऑडिटोरियम में होंगे. 28 जनवरी को झाकिर हुसैन (तबला) के साथ कला रामनाथ (वायलिन), जयंती कुमरेश (वीणा) वादन सुनने मिलेगा. (फोटो- मामे ख़ान)
ADVERTISEMENT