मुंबई से नहीं बल्कि पूरे राज्य से आए ये शिवसैनिक आदित्य ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे हैं. (Photos/Sameer Abedi)
सुबह से ही मातोश्री के बाहर शिवसैनिकों का जमावड़ा आदित्य ठाकरे से मिलने के लिए लगा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आदित्य ठाकरे सभी शिवसैनिकों और युवा सैनिकों से मिलेंगे और शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे.
शिवसैनिक आदित्य ठाकरे के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए.
आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं.
जिसमें छात्र योग्यता, रक्तदान शिविर, सामान्य स्वास्थ्य शिविर, मुफ्त सर्जरी, मुफ्त भोजन दान, मरीजों को फल वितरण, छात्रों को साइकिल वितरण, वृक्षारोपण, खेल प्रतियोगिताएं जैसी गतिविधियां शामिल हैं.