भाजपा उपाध्यक्ष सुधीर शिंदे ने कांदिवली के हनुमान नगर में बाबासाहेब अंबेडकर जयंती पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.
अंबेडकर जयंती के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंचे थे.
इस दौरान पीयूष गोयल ने भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर को वंदन भी किया.
कार्यक्रम के आयोजक और बीजेपी नेता सुधीर शिंदे ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर भीम सैनिकों को एक साथ लाने का काम किया हैं.
कांदिवली के हनुमान नगर में हुए इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए काफी लोग दिखाई दिए.
बीजेपी नेता सुधीर शिंदे के अलावा वार्ड नंबर 28 के अध्यक्ष शिव शंकर प्रजापति, भाजपा पदाधिकारी दीपक सोनवणे, शुभांगी हिवाले, मनीषा जागड़े, सुवर्णा नरवाडे, सुनील माने, संदीप शिंदे, नीलेश मिश्रा हृदय नारायण मोर्या, संजीव म्हात्रे सभी पदाधिकारियों ने जयंती को उत्साहपूर्वक मनाने में सहयोग दिया.
अंबेडकर जयंती के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम में एक बच्चा भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के गेटअप में दिखाई दिया.
कार्यक्रम में महिलाएं भी भाग लेती नजर आई.
लड़कियों ने भी भीम गीत पर शानदार डांस परफॉर्मेंस किया.
एक छोटी बच्ची महाराष्ट्रीयन नवरी पहनकर परफॉर्मेंस करती दिखाई दी.
बाबा साहेब ने हिंदू धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाया था इसकी झलक भी इस कार्यक्रम में नजर आई.
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अभी तक 418 लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं.
बीजेपी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव प्रचार के साथ सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है.
सोमवार को देर रात तक बीजेपी की बैठक में महाराष्ट्र की 25 सीटों समेत 99 उम्मीदवारों पर चर्चा हुई.
ADVERTISEMENT