शरद पवार के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे ने की प्रेस कांफ्रेंस. (फोटो/समीर आबेदी)
पत्रकारों ने जब अजीत पवार को साथ लेने की बात कही तो उद्धव ठाकरे ने कहा, कुछ समय पहले बिहार में अमित शाह ने कहा था कि भाजपा के दरवाजे नितीश कुमार के लिए हमेशा बंद रहेंगे.
उन्होंने कहा, "यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी. जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यह सरकार मोदी सरकार थी और अब यह एनडीए सरकार बन गई है. अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है."
भाजपा के इस आरोप पर कि एमवीए ने फर्जी नैरेटिव का इस्तेमाल किया है, ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा, "मोदी ने क्या नैरेटिव का इस्तेमाल किया? मंगलसूत्र नैरेटिव क्या था? क्या यह सही था? भाजपा ने खुद 400 का नारा दिया था. अच्छे दिनों के नैरेटिव का क्या हुआ, मोदी की गारंटी का क्या हुआ."
उन्होंने कहा, "देवेंद्र फडणवीस ने हमें बताया कि हमारी सरकार रिक्शा के तीन पैरों की तरह है, केंद्र की भाजपा सरकार की हालत भी वैसी ही है."
चव्हाण ने कहा, "हम सभी आज महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करने और सभी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक साथ आए हैं. महाराष्ट्र की जनता ने एमवीए उम्मीदवारों को विजयी बनाया है. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार आज महाराष्ट्र के भारत गठबंधन के नेता मिले हैं. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए है."
इस प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे, एनसीपी नेता शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्ध ठाकरे, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान भी मौजूद रहे.