होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > फोटो > Photos: उद्धव ठाकरे गुट में शामिल हुए पहलवान चंद्रहार पाटील, सांगली से लड़ सकते हैं चुनाव
Photos: उद्धव ठाकरे गुट में शामिल हुए पहलवान चंद्रहार पाटील, सांगली से लड़ सकते हैं चुनाव
Share :
Wrestler Chandrahar Patil join Uddhav Thackeray Shiv Sena (UBT): पहलवान चंद्रहार पाटिल सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए हैं. वह पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली से चुनाव लड़ सकते हैं. चंद्रहार पाटिल राज्य की शीर्ष कुश्ती प्रतियोगिता `महाराष्ट्र केशरी` के दो बार विजेता रह चुके हैं. वह उद्धव ठाकरे और संजय राउत की मौजूदगी में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए.
Updated on : 12 March, 2024 10:06 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
(Image Credit : @ShivSenaUBT_)
Share:
ठाकरे ने कहा, `हमें सांगली से एक मजबूत व्यक्ति को संसद में भेजने की जरूरत है जिसके एक हाथ में गदा हो और दूसरे हाथ में जलती हुई मशाल (ठाकरे की पार्टी का स्पष्ट प्रतीक) हो. मैं चंद्रहार पाटिल को शिवसेना लोकसभा समन्वयक नियुक्त करता हूं.`
Share:
भीड़ की तरफ से पाटिल को दिल्ली भेजने के जैसे ही नारे लगे वैसे ही ठाकरे ने कहा, "चंद्रहार ने मुझसे कुछ संकेत देने को कहा था. मुझे लगता है कि आपलोगों ने पहले ही तय कर लिया है. फिर तो कोई भी इसे बदल नहीं सकता है.`
Share:
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए पाटिल की उम्मीदवारी की घोषणा पहले वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने की थी. वीबीए फिलहाल महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ बातचीत कर रही है.`
Share:
चंद्रहार पाटिल ने ठाकरे ग्रुप में शामिल होने से पहले ही शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे का आभार व्यक्त किया था.`
Share:
रेसलिंग इंडस्ट्री में काम करते हुए बोलने की नहीं बल्कि दिखाने की आदत है. चंद्रहार पाटिल ने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के सांगली जिले का यह पहला परिणाम होगा.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK