Updated on: 18 August, 2024 02:02 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पुलिस मौके पर जाम हटाने और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रही है.
X/Pics
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक निजी बस और टाटा पिकअप की भीषण टक्कर में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इस खतरनाक हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना बुलंदशहर से बदायूं रोड पर स्थित सलेमपुर गांव के पास हुई. मौके पर भारी जाम लग गया है. वहीं, वहां मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों वाहनों की गति बहुत तेज थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्रियों से भरी एक बस और टाटा पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा उस समय हुआ जब गाज़ियाबाद की एक कंपनी में काम करने वाले लोग रक्षाबंधन के अवसर पर अपने घर जा रहे थे. सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
#Bulandshahr #बुलंदशहर: बस और पिकअप की टक्कर में 9 लोगों की #मौत, 16 #घायल #गाजियाबाद की एक कंपनी से मैक्स में सवार सभी लोग अपने घर अलीगढ़ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने जा रहे थे#Accident #ghaziabad #RoadAccident @bulandshahrpol @myogioffice @dmbulandshahr @Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/TLETZCCwMw
— Goldy Srivastav (@GoldySrivastav) August 18, 2024
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है. साथ ही, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस भयावह हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है.
पुलिस मौके पर जाम हटाने और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रही है. यह हादसा उस समय हुआ है जब लोग रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अपने घरों की ओर जा रहे थे, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT