Updated on: 11 June, 2024 06:13 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कांग्रेस पार्टी की ओर से रायबरेली में आभार सभा का आयोजन किया गया है. इस सभा में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने और चुनाव अभार कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दौरान प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे.
फाइल फोटो
कांग्रेस पार्टी (Congress) की ओर से रायबरेली में आभार सभा का आयोजन किया गया है. इस सभा में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने और चुनाव अभार कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी मौजूद रहे. आपको बता दें राहुल गांधी रायबरेली से सांसद हैं और अमेठी से किशोरी शर्मा सांसद हैं. इन दोनों की जीत के लिए ये आभार सभा आयोजित हुई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)ने कहा “पिछली बार मैं आई थी तो मैंने कहा था 2-3 घंटे निकाल लीजिए सोने के लिए और काम कीजिए इसके बाद यह नतीजा सामने आया है.” राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, पहली बार मैंने देखा कि इंडिया अलायंस के सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पहले अलायंस होता था लेकिन इस बार सब जगहों पर लोगों ने मिलकर काम किया. राहुल गांधी ने कहा, मैंने सोचा कि ऐसा क्यों हो रहा है. तो समझ आता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश के संविधान से खिलवाड़ कर रहे हैं.
वहीं, साल 2014 में राजनीति में बदलाव आया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जनता ने हिंसा के खिलाफ जमकर वोट किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, "वो जनता के बीच नफरत फैलाते हैं और जनता के बीच गलत फैहमी फैलाते हैं और दो तीन अरब पतियों को फायदा दिला देते हैं. अब उनके नेता अहंकार के शिकार नहीं होंगे."
LIVE: आभार सभा | Raebareli, Uttar Pradesh https://t.co/ZVwnV9QDIH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 11, 2024
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, रायबरेली और अमेठी के खेतों में यहां किसान आंदोलन हुआ तब से हमारा आपका रिश्ता है. तब भी यहां के किसानों ने बदलाव लाने का काम किया था. पूरे उत्तर प्रदेश ने राजनीति बदल दी है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, पहले नरेंद्र मोदी जी कहते थे कि भगवान मुझे ऑर्डर देते हैं तो मैं काम करता हूं पता नहीं कैसे भगवान हैं उनके जो अडानी अंबानी की मदद करते थे. वो संविधान को सिर पर रखते थे, तो आपने उन्हें संदेश दिया है कि अगर आपने संविधान को छुआ तो देखिए क्या होता है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, उत्तर प्रदेश ने मैसेज दिया है कि इंडिया गठबंधन को हम देश में चाहते हैं और प्रदेश में भी चाहते हैं. इसके लिए सबसे पहला काम है जहां भी ये नफरत फैलाते हैं वहां नफरत के बाजार में हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “राम मंदिर के उद्घाटन में कोई गरीब किसान नहीं था, वहां सब अदानी, अंबानी खड़े थे. बॉलीवुड खड़ा था, तो जनता ने भी जवाब दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में बचते बचते जीते हैं. मैं अपनी बहन को आज कहता हूं कि अगर ये लड़ जाती बनारस से तो प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से हार जाते.”
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ”हम विपक्ष में रहकर अग्निवीर को रद्द करने की कोशिश करेंगे. आखिरी में मैं अपनी बहन का चुनाव प्रचार के लिए 2 घंटे सोकर चुनाव कार्य करने के लिए धन्यवाद है. एक और आइडिया है मेरे पास वो मैं आपको बाद में बताउंगा.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT