Updated on: 07 October, 2024 01:44 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
रतन टाटा, टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन, ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैली उन अफवाहों का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Instagram Pics / Ratan Tata
रतन टाटा, उद्योग जगत के प्रमुख व्यक्ति और टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन, की सेहत को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैलीं, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह खबरें तेजी से फैलने लगीं और लोगों में चिंता बढ़ने लगी. हालांकि, इन अफवाहों का खंडन स्वयं रतन टाटा ने किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए स्पष्ट किया कि उनकी सेहत को लेकर चल रही ये अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं. उन्होंने बताया कि उनकी उम्र और कुछ चिकित्सीय स्थितियों के कारण वे नियमित स्वास्थ्य जांच से गुजर रहे हैं, जो एक सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि चिंता का कोई कारण नहीं है, और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. साथ ही उन्होंने जनता और मीडिया से अपील की कि वे इस प्रकार की गलत सूचनाएं फैलाने से बचें और सम्मानपूर्वक इस मुद्दे को संभालें.
View this post on Instagram
यह भी बताया गया कि रतन टाटा रविवार रात ब्रीच कैंडी अस्पताल में सिर्फ एक रूटीन चेकअप के लिए गए थे. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उनकी स्वास्थ्य जांच की और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ पाया. इस घटना के बाद रतन टाटा ने अपने पोस्ट के माध्यम से यह संदेश दिया कि वे अच्छे मूड में हैं और किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT