सोने से बना है अयोध्या राम मंदिर का दरवाजा.
रामलला की मूर्ति को काले पत्थर से बनाया गया है. इस अवस्था में वह 5 वर्ष के हैं.
रामलला को सोने का मुकुट, हार पहनाया गया है. इसमें गले में बड़े-बड़े हार और कमर कमर बंध दिख रहा है, जिनमें हीरे जड़े हैं और लाल एवं हरे रंग के रत्न लगे हैं. मुकुट का वजन 1700 ग्राम है इसके अलावा 75 कैरेट के हीरे भी आभूषण में जड़े हुए हैं.
रामलला के हाथों में कोदंड और तीर कमान दिया गया है. इसमें भी सोने की परत चढ़ाई गई है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया था कि रामलला के मंदिर में 44 दरवाजे होंगे. इसमें से 14 दरवाजों पर सोने की परत को चढ़ाया जाएगा.
इसके साथ ही 30 दरवाजों पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी और भगवान रामलला के सिंहासन पर भी चांदी की परत चढ़ाई गई है.
इसके अलावा रामलला की मूर्ति का 81 अलग-अलग जलों से अभिषेक किया गया है.
रामलला की मूर्ति में बजरंगबली और गरुण के रूप को भी पुष्प मालाएं पहनाई गई हैं.
ADVERTISEMENT