Updated on: 22 June, 2024 05:42 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
T20 World cup, IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अब तक टीम इंडिया सुपर 8 मुकाबले से बाहर हो चुकी है. टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होने वाला है.
टी20 वर्ल्ड कप में आज होगा भारत और बांग्लादेश का मैच.
T20 World cup, IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World cup 2024) के मुकाबले में अब तक टीम इंडिया सुपर 8 मुकाबले से बाहर हो चुकी है. टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होने वाला है. इस मैच को लेकर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्लेइंग 11 के नाम बताए हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत के गेंदबाज शमी (Mohammad Shami) ने ओपनर विराट कोहली और रोहित शर्मा को रखा है. इसके बाद सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत को भी जगह दी है. मोहम्मद शमी ने हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को भी रखा है. इस टीम में कुलदीप सिंह को जगह नहीं दी है. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में कौन सी टीम कैसा परफॉर्मेंस करने वाली है, ये देखना दिलचस्प होगा.
दोनों टीमें 13 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिनमें से 12 में भारत का पलड़ा भारी रहा है और बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की प्लेइंग 11 में शामिल हुए ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अर्शदीप.
मैच में भारत की होगी जीत पर नज़र
भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होना है. इस मैच में सेमीफाइनल का दावा करने के लिए टीम इंडिया की नज़र जीत पर होगी. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का दूसरा और भारत का पहला मैच है. एंटीगा के विवियन रिचर्ड स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला भारत के अनुसार रात 8 बजे होना है. हालांकि यहां पर बारिश का साया मंडरा सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT