संग्राम सिंह ने पाकिस्तान के मोहम्मद सईद को करीबी मुकाबले में 30-23 के स्कोर से हरा दिया.
शबाब अलहली क्लब में अंतरराष्ट्रीय प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप में संग्राम की शानदार जीत के बाद उनके फैंस उनकी वाहवाही करते दिखाई दे रहे हैं. संग्राम सिंह ने मोहम्मद सईद को धूल चटाकर अपने बुलंद इरादे जाहिर कर दिए.
अंतरराष्ट्रीय प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल करने के बाद पहलवान संग्राम सिंह काफी उत्साहित दिखाई दिए.
आपको बता दें, रेसलर संग्राम सिंह बहुत जल्द एक्टिंग इंडस्ट्री में बड़ा धमाका करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. `उड़ान जिंदगी की` फिल्म के जरिए वह दर्शकों का मनोरंजन करने वाले है. हाल ही में संग्राम ने दर्शकों के लिए फिल्म का टीजर जारी किया था.
फिल्म का ट्रेलर आना बाकी हैं लेकिन टीजर ही अपने आप में जीवन के उतार-चढ़ाव और उससे मिलनेवाली सीख के बारें में बताती हैं. फिल्म व्रेस्लिंग बैकग्राउंड पर आधारित एक बाप और बेटे के बीच की भावनात्मक कहानी हैं जो आज की युवा पीढ़ी को इंस्पायर करेगी.
फिल्म की अधिकांश शूटिंग हरियाणा में हुई हैं जहां उनका गांव हैं. फिल्म चौपाल ओटीटी पर मुख्यतौर पर रिलीज होगी. इसके अलावा फिल्म बाकी ओटीटी प्लेटफार्म पर भी स्ट्रीम की जाएगी.
ADVERTISEMENT