नायगांव के परेरा नगर के शाखा प्रमुख ने `कुटुंब मेळावा व हल्दी कुंकू समारंभ` का आयोजन किया था.
इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ठाणे व पालघर जिल्हा महिला संपर्क संघटक अनिता बिर्जे, शिवसेना (यूबीटी) के आमदार सुनील शिंदे, नगर सेविका अरुंधती दुधवडकर, पालघर जिला प्रमुख किरण किरण चेंदवणकर मौजूद थे.
ठाणे व पालघर जिल्हा महिला संपर्क संघटक अनिता बिर्जे ने समारोह में जोरदार भाषण किया.
इस समारोह की कमान सिद्धि वाडेकर और युवा नेता चैत्राली मंगेश चव्हाण के हाथों में थी.
परेरा नगर के उप शाखाप्रमुख समाधान निकम भी इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के अपने कार्यकर्ता के साथ दिखाई दिए.
`कुटुंब मेळावा व हल्दी कुंकू समारंभ` कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने शिवसेना (यूबीटी) के उप जिल्हा प्रमुख जनार्दन लक्ष्मण म्हात्रे का सत्कार किया.
महिला तालुका संघटक एंजला तांडेल का सत्कार करते हुए शिवसेना (यूबीटी) की उपविभाग शाखा संघटक रेशमा अत्तार.
शिवसेना (यूबीटी) की कार्यकर्ता रश्मि नायर को भी हल्दी कुंकू देकर उनका मान बढ़ाया.
`कुटुंब मेळावा व हल्दी कुंकू समारंभ` में नायगांव में रहने वाली की महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची थी.
कुंकू समारोह में शामिल हो रही महिलाओं के लिए इस दौरान लावणी का भी आयोजन किया था.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि महिलाएं इस दौरान कितनी उत्साहित दिखाई दे रही हैं.
`कुटुंब मेळावा व हल्दी कुंकू समारंभ` के दौरान शिव सेना (यूबीटी) की कार्यकर्ता महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया.
ADVERTISEMENT