मुंबई में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रेखा ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकाले, मुंबई प्रदेश अध्यक्ष अबुल हसन खान मौजूद रहे. PHOTO/VIDEO/ATUL KAMBLE.
प्रकाश आंबेडकर ने कहा, `इस लोकसभा में हम बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन दुर्भाग्य से हमें वह बढ़त नहीं मिल पा रही है जो हम चाहते हैं.`
आंबेडकर ने आगे बताया, ` ठेकेदारी प्रथा में कर्मचारी और अधिकारी लगे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए हमारा एजेंडा है कि वे 58 साल की उम्र तक रिटायर नहीं होना चाहते. साथ ही महाराष्ट्र में कुल 14 लाख सरकारी कर्मचारी और अधिकारी हैं. इन कर्मचारी अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए. इसे पांच साल में 22 लाख तक जाना चाहिए, तभी सरकार ठीक से चल सकेगी.
उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी अलग है और संजय राउत अलग हैं. हमने जिस पर निशाना साधा वह संजय राउत थे. चूंकि संजय राउत गलत बयानबाजी करते हैं, इसलिए हमने कहा कि संजय परेशानी पैदा कर रहे हैं.`
आंबेडकर ने स्पष्ट किया कि माविया की ओर से तीन सीटों से आगे कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
महाविकास अघाड़ी के बारे में बात करते हुए आंबेडकर ने बताया कि माविया ने हमें तीन सीटों का प्रस्ताव दिया था. एक अकोला और दो अन्य सीटों के अलावा हमें कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT