मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष प्रोफेसर वर्षा गायकवाड अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी हैं.
वर्षा गायकवाड ने एक्स पर लिखा, `न्याय की यात्रा लंबी और कठिन है लेकिन फलदायी है, ऐसा सिखाया विश्वरत्न, महानवा, परमपूज्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने हमें दिया है. इसलिए, भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोकतंत्र के तीर्थ यानी चैत्यभूमि पर समाप्त हो रही है, यह हमारे लिए बहुत भावनात्मक क्षण है.`
अपने पोस्ट में गायकवाड ने आगे लिखा, `बाबा साहब के संविधान ने हमें समानता और भाईचारे का विचार दिया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसी वरदान को अक्षुण्ण रखने की एक तपस्या है. चैत्यभूमि जाकर महामहिम को प्रणाम किया और क्षेत्र में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया.
आपको बता दें, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 12 मार्च से 17 मार्च तक चलेगी. इस बीच यह यात्रा नंदुरबार, धुले, नासिक, मोखाडा, ज्वार, विक्रमगढ़, वाड़ा, भिवंडी होते हुए मुंबई में प्रवेश करेगी. इसके बाद इस यात्रा का समापन दादर के चैत्यभूमि में होगा.
इस यात्रा की सुरक्षा और आज शिवाजी पार्क में होने वाली बैठक को लेकर कांग्रेस विधायक दल के महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक रश्मी शुक्ला से उनके कार्यालय में मुलाकात कर चर्चा की है.
कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी- एससीपी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा हैं. यहीं वजह है कि इन पार्टी के नेता भी इस न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT