होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > फोटो > Photos: नायगांव में उद्धव ठाकरे गुट ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, चुनाव से जुड़ी तैयारियां भी शुरू
Photos: नायगांव में उद्धव ठाकरे गुट ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, चुनाव से जुड़ी तैयारियां भी शुरू
Share :
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: नायगांव पूर्व में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बेहद खास तरीके से मनाई गई. इस खास मौके पर उद्धव ठाकरे गुट कार्यकर्ताओं बेहद उत्साहित नजर आए. नायगांव के परेरा नगर के शाखा प्रमुख मंगेश चव्हाण ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई.
Updated on : 28 March, 2024 03:53 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
आज सुबह उद्धव ठाकरे गुट के ये कार्यकर्ता साथ आए और छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन किया.
Share:
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आज दिन भर नायगांव के परेरा नगर के शाखा में कई कार्यक्रम के आयोजन किया गया है.
Share:
परेरा नगर शाखा में सुबह सत्यनारायण की पूजा का आयोजन हुआ.
Share:
आपको जानकर हैरानी होगी कि नायगांव के परेरा नगर के रहने वाले उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ता यहां काफी सक्रिय हैं.
Share:
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के खास मौके पर शिवसेना (UTB) के कार्यकर्ता आज सुबह से परेरा नगर शाखा में उपस्थित रहते हुए आने वाले लोक सभा चुनाव से जुड़ी योजना पर भी बात कर रहे हैं.
Share:
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर अरविंद कांबले को परेरा नगर शाखा में उपशाखा प्रमुख का पद देकर सम्मानित किया गया है. पहले यह पद समाधान निकम के पास था.
Share:
इस खास मौके पर परेरा नगर के शाखा प्रमुख मंगेश चव्हाण के अलावा उप विभाग प्रमुख समाधान निकम, उप जिल्हा प्रमुख (पालघर) जनार्दन म्हात्रे भी उपस्थित थे.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK